गन्ना भरे ओवर लोड ट्रक में केबल उलझने से बिजली व्यवस्था बाधित रही

गन्ना भरे ओवर लोड ट्रक में केबल उलझने से बिजली व्यवस्था बाधित रही

ब्यूरो रिपोर्ट

खतौली। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय जसौला रोड़ पर गन्ना भरे ओवर लोड ट्रक में केबल उलझने से बिजली व्यवस्था बाधित रही। इस दौरान कई दुकानदार एवं राहगीर बाल बाल बच गए और बड़ा हादसा होने से टल गया। दुकान दारों ने ट्रक को नहीं जाने दिया और ट्रक मौके पर खड़ा हुआ था । उधर ट्रक मालिक एवं दुकान दारों में समझौते की बात चल रही थी। जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के जंगेठी गांव स्थित गन्ना क्रय केन्द्र से ट्रक में बाड़ी से भी अधिक उंचाई तक गन्ना भरकर चालक खतौली मिल में आ रहा था। जैसे ही वह पीर के मजार से आगे निकला, एक दुकानदार के बिजली के केबल में उलझ गया। केबल उलझते ही चांद, बिशंभर आदि दुकान दारों की छत पर दीवार में लगे रोधक पाइप नीचे गिर गए, जिससे चोट लगने से दुकान दार बाल बाल बच गए। सूचना पर मिल के सुरक्षा कर्मी भी मौके पर आए। गौरतलब है कि ओवरलोड इन गन्ना वाहनों के कारण क्षेत्रीय लोग परेशान हैं और आरोप है कि जन प्रतिनिधि भी इस संबंध में लापरवाह बने हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: