लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत सड़कों की हालत वेंटिलेटर पर
ब्यूरो रिपोर्ट
कोटद्वार। वर्तमान में उत्तराखण्ड सहित केन्द्र में डबल इंजन की सरकार है। डबल इंजन की सरकार उत्तराखण्ड पर कितनी मेहरबान है।कोटद्वार से दुगड्डा तक का राष्ट्रीय राजमार्ग यात्रियों के लिए स्वर्गाश्रम का मार्ग बन गया है तो वहीं दुगड्डा से रत्वाढाब, कोटड़ीसैंण, रिखड़ीखाल, धुमाकोट, नैनीडांडा रामनगर मार्ग भी ईश्वर के दर्शन की यात्राओं के लिए डबल इंजन सरकार के अनुसार बहुत मुफीद है। गौरतलब है कि उत्तराखण्ड में राज्य बनने के बाद सरकारों का दावा रहा है कि राज्य और केन्द्र सरकार ने सड़कों पर सबसे अधिक काम कर सुरक्षित और मानकों के अनुसार सड़कों का निर्माण किया है। पौड़ी गढ़वाल जिले के पर्वतीय हिल स्टेशन और गढ़वाल के शेरों की ह्रदय स्थली व गढ़वाल राइफल के सेंटर लैंसडाउन विधानसभा की सड़कों की बानगी दिखा रहे हैं। विषम भौगोलिक परिस्थितियों में, वन्य जीवों के बीच में पीढियो से निवास कर रहे पहाड़ियों के लिए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कितनी सहुलतियां जुटाई है वह देखने लायक है…….! वही राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़े पीएमजीएसवाई द्वारा निर्मित बंजादेवी मोटर मार्ग पिछले पांच वर्षों से अधूरे डामरीकरण की राह तकते तकते आंखे पथराने का इंतजार कर रहा है।
गजब तो यह है कि कुछ क्षेत्रीय से लेकर राज्य स्तर के जनप्रतिनिधि तो फेवीकोल के जोड़ की तरह क्षेत्र में चिपके हुए हैं। लगता है शायद ये जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में प्रतिनिधित्व मिलने के बाद इन सड़कों से गुजरते होंगे तभी इस विधानसभा क्षेत्र की सड़कों को चकाचक…..! बना कर क्षेत्रीय जनता और आलाकमान का आशीर्वाद पाने में कामयाब होते रहे।