पूर्व मंत्री अनिल जोशी को अमृतसर लोकसभा प्रभारी नियुक्त होने पर अमित धवन वं कपिल धवन ने किया सम्मानित
( पंजाब से न्यूज़ इण्डिया टुडे )
पंजाब। पूर्व मंत्री अनिल जोशी को पंजाब अमृतसर का लोकसभा इंचार्ज नियुक्त होने पर अमृतसर के लोगों में खुशी का माहौल बन गया है । इस दौरान अमित धवन और कपिल धवन ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। हल्का जंडियाला गुरु से अकाली दल के युवा प्रधान सरदार गुरलाल सिंह ने भी उनको बधाई दी एवं युवा प्रधान गुरलाल सिंह ने इस खास मौके पर शिरोमणी अकाली दल के पंजाब प्रधान एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सरदार सुखबीर सिंह बादल का भी धन्यवाद किया। उन्होंने कहा की पूर्व मंत्री अनिल जोशी एक ईमानदार नेता है और हमें ऐसा ईमानदार नेता देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
अनिल जोशी की तरफ से शिरोमणी अकाली दल पार्टी एवं पार्टी के मुखी सुखबीर सिंह बादल को विश्वास दिलवाया है की उनकी दी गई जिम्मेवारी वह पूरे दिल एवं ईमानदारी से निभायेंगे।आपको बता दें की अनिल जोशी ने कुछ समय पहले भाजपा को अलविदा कर दिया था और
शिरोमणी अकाली दल का दामन थाम लिया था। अनिल जोशी पंजाब में मंत्री भी रह चुके हैं एवं अमृतसर उतरी से विधायक भी रह चुके हैं।