परचून की दुकान से शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
लालकुआ । नशे एवं शराब के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये लालकुआं पुलिस ने अभियुक्त दिनेश चंद पुनेरू निवासी रावतनगर खुरियाखत्ता बिन्दुखत्ता को घोड़ानाला अभियुक्त की खाली परचून की दुकान लालकुआ में अंग्रेजी शराब की तस्करी काफी समय से की जा रही थी अभियुक्त के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब व 3100 रुपए नगद के साथ गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
*गिरफ्तार*
1 दिनेश चंद पुनेरू निवासी रावतनगर खुरियाखत्ता लालकुआ जनपद नैनीताल उम्र 25 वर्ष
*पुलिस टीम*
1_ उप निरीक्षक रजनी आर्या
2-आरक्षी चंद्रशेखर मल्होत्रा
3-आरक्षी कमल बिष्ट
4 आरक्षी आनंद पूरी
5 महिला आरक्षी माया बिष्ट
थाना लालकुआं जनपद नैनीताल*