अफजलगढ़। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नशे के खिलाफ अभियान के तहत रात्रि में ग्राम निवासी चतरपुर गैंदा पुत्र हरि सिंह को अफजलगढ़ पुलिस उप निरीक्षक जीत सिंह, कांस्टेबल विकास , कांस्टेबल ललित कुमार ने चेकिंग के दौरान भूतपुरी जसपुर रोड बनेली नदी के समीप शनी मंदिर स्थित अवैध तरीके से गेंदा पुत्र हरि सिंह को 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजे व 25 सफेद खाली पॉलिथीन के साथ हिरासत में ले लिया है पुलिस की पूछताछ में गेंदा ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है पुलिस ने 08/20 एनडीपीएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर गेंदा को न्यायालय पेश कर दिया है थानाध्यक्ष हमबीर सिंह ने मुकदमे की पुष्टि करते हुए कहा कि जो भी गलत काम करेगा उसके साथ गंभीरता से जांच कर कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।