वृक्ष हमारी प्राकृतिक धरोहर: कर्नल जीसी उपाध्याय
न्यूज़ इण्डिया टुडे रिपोर्टर
धामपुर। 32यूपी बटालियन एनसी सी धामपुर के कमान अधिकारी कर्नल जीसी उपाध्याय एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एचवी गुरुंग के दिशानिर्देशन तथा लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा के नेतृत्व मे में आरएसपी इंटर कॉलेज स्योहारा में एनसीसी कैडेट्स ने पौधारोपण कियाl कर्नल जीसी उपाध्याय का कहना है कि वृक्ष हमारे प्राकृतिक धरोहर है l प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना चाहिए पौधा लगाने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी आवश्यक है l एन सीसी कैडेट्स को पौधारोपण के लिए समाज को जागरूक करना चाहिए l वृक्ष हमारे वातावरण को संतुलित करने के साथ-साथ प्राकृतिक सुंदरता भी बढ़ाते हैं l पौधरोपण के कार्यक्रम में प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा कार्यालय अधीक्षक सत्यदेव त्यागी हवलदार देवेंद्र सिंह कैडेट मानवी ज्योति मानव सचिन वंश निहारिका आदि उपस्थित रहेl