बाराबंकी पुलिस ने किया फर्जी हाईवे लूट 70 लाख का खुलासा

बाराबंकी पुलिस ने किया फर्जी हाईवे लूट 70 लाख का खुलासा

देश दीपक तिवारी अपराध संवाददाता
बाराबंकी समीर खान पुत्र स्व0 परवेज खान निवासी 414/89 सराय माली खां थाना चौक लखनऊ द्वारा थाना कोतवाली नगर में सूचना दी गई कि वह अपनी गाड़ी मारूती स्विफ्ट UP 35 LZ 1628 से फैजाबाद से आभूषण बेचकर वापस आ रहे थे कि मजीठा बोर्ड के पास मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों ने बैग में रखे सोना व नकदी लेकर भाग गये,घटना का तत्काल संज्ञान लेकर लूट की घटना में अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने हेतु 3 पुलिस टीमों का गठन किया गया,घटना स्थल का निरीक्षण कर मौके से साक्ष्य एकत्रित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस एवं डिजिटल डेटा के आधार पर अथक प्रयास करते हुए विभिन्न साक्ष्यों के आधार पर अभियुक्त 1-समीर खान पुत्र स्व० परवेज खान निवासी 414/14-91 सराय माली खाँ थाना चौक जनपद लखनऊ व अजीत यादव पुत्र स्व०राम शंकर निवासी ग्राम पूरे यदुनाथ सिंह थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण के कब्जे से कुल रूपया 05 लाख 17 हजार तथा कुल वजन 01 किग्रा, 416 ग्राम व 09 मिलीग्राम सोना (लगभग 70 लाख रूपये कीमती) व घटना में प्रयुक्त 01 वाहन स्विफ्ट कार बरामद किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त समीर ने बताया कि 12. जनवरी को मेरे साथ हुई लूट की घटना झूठी थी मैंने अमित सोनी तथा कारीगर मोनीरूल इस्लाम के सोने व जेवर को हड़पने की नियत से कारीगर अजीत यादव के साथ मिलकर एक योजना बनायी, जिसमें मैंने अमित सोनी से नई डिजाइन के जेवर बनवाने के लिए सोना लिया था तथा कारीगर मोनीरूल इस्लाम से भी कमीशन दिलाने की बात कहकर जेवर बनवाने के लिए सोने के जेवर लेकर अजीत यादव के साथ लखनऊ से फैजाबाद गया तथा वापसी में जब कार से बाराबंकी हाईवे पर पहुंचा तो योजना के अनुसार अजीत यादव को अमित सोनी व कारीगर मोनीरूल इस्लाम से लिया गया सोना व सोने के जेवर तथा स्वयं का भी 05 लाख 50 हजार रूपया व 14.75 ग्राम सोना देकर रायबरेली भेज दिया । वादी अमित सोनी तथा कारीगर मोनीरूल इस्लाम की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर पर अभियुक्तगण के विरूद्ध मु०अ०सं० 51 व 53/2022 धारा 406‚504‚420‚411 भा०दं०वि० पंजीकृत किया गया
*पुलिस टीम-*
*स्वाट /सर्विलांस टीम*
प्रभारी निरीक्षक श्री अनिल कुमार पाण्डेय
उ0नि0 श्री वी0के0 सिंह
उ0नि0 श्री विजय बहादुर पाण्डेय
उ0नि0 श्री करूणेश पाण्डेय, उ0नि0 परमानन्द पाण्डेय
उ०नि० श्री असलमुद्दीन‚ मु०आ० जितेन्द्र कुमार वर्मा
मु०आ० अरविन्द सिंह‚ मु०आ० आदिल हाशमी‚
मु०आ० तनवीर अहमद‚ मु०आ०अभिमन्यु सिंह‚
मु०आ० इदरीश खान‚ मु०आ० शैलेन्द्र प्रताप सिंह‚
कां०प्रवीण शुक्ला ‚ कां० जुबैर अहमद खान
*थाना कोतवाली नगर-*
प्रभारी निरीक्षक श्री सुरेश पाण्डेय थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी।
व०उ०नि० श्री अमित मिश्रा, उ०नि० श्री संजीव प्रकाश सिंह
3. उ०नि० श्री कृष्ण बलि सिंह‚ उ०नि० श्री वेद प्रकाश शर्मा
कां० सुनील कुमार, का0 शोफीज अहमद, का0चा0 अमरजीत यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: