पहाड़ो पर सुबह से हो रही तेज मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त, बारिश के चलते कई घरों में जलभरा
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
लालकुआं । गौला नदी किनारे बसे हुए लोगों को प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोई भी नदी में न जाए। इधर गौला नदी किनारे बसे गांवों में बरसात को लेकर भय व्याप्त हो गया है। लोगों ने जल्द तटबंध बनाने की जिला प्रशासन से मांग की है। इधर गौला नदी पार आरक्षित वन क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर बसे खत्तों में रहने वाले स्कूल के बच्चे घरों में कैद हो गए हैं। बारिश के चलते किसान खेती बाड़ी के काम में जुट गए है।।