डीएम द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सही न पाए जाने पर शिक्षकगणों का जवाब तलब करने के दिये निर्देश

डीएम द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता सही न पाए जाने पर शिक्षकगणों का जवाब तलब करने के दिये निर्देश

विद्यालय के आस पास गंदगी पाये जाने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को चेतावनी जारी करने के दिए निर्देश

रिपोर्ट, शमीम अहमद
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा प्राथमिक विद्यालय फरीदपुर उदा विकास क्षेत्र हल्दौर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय में आपरेशन कायाकल्प के सभी पैरामीटर पूर्ण पाये जाने पर उनके द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कक्षाओं में अध्यनररत छात्र-छात्राओं से बातचीत की और छात्र-छात्रओं से हिन्दी व गाणित के प्रश्न पूछे, जिसमें कुछ ही छात्र-छात्रओं द्वारा सन्तोषजनक उत्तर दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा शिक्षा की गुणवत्ता पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी अध्यापकों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। इसी के साथ उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में सन्तोषजनक स्थिति में न पाए जाने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता को मानक अनुरूप उपलब्ध कराने के लिए अध्यापक गणों को निर्देशित करें और उन्हें अपने दायित्वों का गंभीरता के साथ निर्वहन करने के लिए प्रेरित करें। उन्हें भी नहीं सभी छात्र-छात्रओं को यूनिफार्म में कक्षा में उपस्थित होने एवं मेहनत से मन लगाकर पढाई करने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि उनके द्वारा पुनः विद्यालय भ्रमण के समय शिक्षा की गुणवत्ता में मानक के अनुरूप सुधार नहीं पाया जाता है, तो विद्यालय के समस्त अध्यापक व शिक्षामित्रों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। इसी के साथ ही उन्होंने छात्र-छात्रओं का नामांकन बढ़ाने के लिए भी बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित स्कूल के शिक्षकों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के आस पास गंदगी पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, बिजनौर को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नगर पालिका/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों व ग्राम पंचायत सचिवों को विद्यालय के परिसर की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में कार्यरत खण्ड शिक्षा अधिकारियों व जिला सम्वयकों को प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षा गुणवत्ता में अपेक्षित सुधारने लाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने जिले के सभी अभिवाहकों का आह्वान किया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में ससमय व यूनिफार्म में भेजें।
निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जयकरन यादव संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: