नायब तहसीलदार गिरीशपाल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे
धामपुर । तहसील के नायब तहसीलदार गिरीशपाल सिंह 30 मई 2023 को सेवानिवृत्त हो गए। 31 मई बुधवार को तहसील परिवार की ओर से गिरीशपाल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर तहसील के सभागार में सेवानिवृत्त विदाई सम्मान समारोह में उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह व तहसीलदार गोपेश तिवारी ने गुलदस्ता भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी। उधर लेखपाल संघ धामपुर के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी । सेवानिवृत्त विदाई सम्मान समारोह में नायब तहसीलदार गिरीशपाल सिंह यादव के परिवार वाले भी शामिल हुए विदाई सम्मान समारोह में तहसील के सभी लेखपालों ने तहसीलदार यशपाल सिंह को फूल माला पहनाकर एवं महिला लेखपालों ने पुष्प भेंट कर भावभीनी विदाई दी। एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने नायब तहसीलदार गिरीशपाल सिंह के कार्य क्षेत्र की सराहना की। तहसीलदार गोपेश तिवारी ने कहा कि जनता ने व लेखपालों ने उनके कार्यकाल में आकर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की । विदाई सम्मान समारोह का संचालन कर रहे रथिन्द्र कुमार कानूनगो ने उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवानिवृत्त हुए नायब तहसीलदार गिरीश पाल सिंह के दादा जी चौधरी बुद्धि सिंह स्वतंत्रता सेनानी थे वे दो बार विधायक रहे । उन्होंने बताया कि नायब तहसीलदार साहब की प्रथम नियुक्ति बरेली मंडल में 1980 को लेखपाल के पद पर चयन हुआ था और 30 मई 2023 को धामपुर तहसील से नायब तहसीलदार के पद से सेवानिवृत्त हुए। विदाई समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त नायव तहसीलदार ने अपने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे स्टाफ लेखपाल अधिकारी और जनता का बहुत योगदान मिला है जिसे भुलाया नहीं जा सकता । अंत में उन्होंने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करें और सभी का धन्यवाद किया। सेवानिवृत्त सम्मान समारोह में नायब तहसीलदार परमानंद श्रीवास्तव अजय कुमार लक्ष्मण सिंह भंडारी , लेखपाल बेनीराम प्रजापति , ताराचंद गजेंद्र कुमार रघुराज अशोक कुमार , ललिता प्रजापति , अंजलि भारद्वाज , रमेश व उनके परिजन राजीव यादव हेमंत , रूप कुमार , नेताजी बृलेश यादव , डॉक्टर अनिल कुमार तथा नायब नाजिर सचिन प्रजापति आदि उपस्थित रहे।