सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ पत्रकार एसोसिएशन का भण्डारा

सामाजिक सौहार्द एवं सद्भावना के संदेश के साथ सम्पन्न हुआ पत्रकार एसोसिएशन का भण्डारा

केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने किया भंडारे का शुभारंभ,भक्तों को बांटा प्रसाद

एकता, सौहार्द प्रेेम भाईचारे, इन्सानियत,परोपकार तथा निःस्वार्थ जन सेवा की बेमिशाल नजीर हुई पेश,सभी वर्गों के लोगो का भंडारे में लगा जमावड़ा

रिपोर्ट, शमीम अहमद

लखनऊ।धार्मिक सौहार्द के प्रतीक, “गंगा-जमुनी तहजीब” एवं अदब के शहर लखनऊ में वर्षों से चली आ रही परम्परा एवं आस्था का निर्वाहन करते हुए पत्रकार एसोसिएशन ने आपसी एकता, सौहार्द प्रेेम भाईचारे, इन्सानियत, परोपकार तथा निःस्वार्थ जन सेवा की बेमिशाल नजीर पेश की।उ०प्र० जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन* द्वारा ज्येष्ठ माह के अवसर पर गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी *संकट मोचन बजरंग बली का विशाल भंडारा* सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर सम्पन्न हुआ।
आस्था के इस पर्व पर आयोजित ऐतिहासिक विशाल भण्डारे में पत्रकारों के अलावा सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों का समावेश रहा।भंडारे में हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।पत्रकार एसोसिएशन के संरक्षक मुरलीधर आहूजा,चेयरमैन अजीज सिद्दीकी,महामंत्री अब्दुल वहीद,सचिव जुबैर अहमद,तौसीफ हुसैन,नजम अहसन ने भंडारे में आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।संस्कृति, सामाजिक सौहार्द, भाईचारे एवं भारतीयता से ओतप्रोत इस पर्व का शुभारम्भ केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार श्री कौशल किशोर ने हनुमान जी की स्तुति करके प्रसाद वितरण के साथ किया।इस अवसर पर भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री श्री कौशल किशोर ने पत्रकारों को पत्रकारिता के साथ सामाजिक दायित्वो के निर्वहन पर हार्दिक बधाई देते हुए समाज के सभी वर्गों के लोगों द्वारा एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में दिये गये योगदान को अद्वितीय बताया।इस अवसर पर डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी द्वारा हेल्थ कैंप भी आयोजित किया गया।जिसमे श्रद्धालु जनो की निशुल्क स्वस्थ सम्बन्धी जाँच की गयी।उल्लेखनीय है कि इस भण्डारे का आयोजन वर्ष 2005 से नियमित रूप से हो रहा हैं।भंडारे में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा,सूचना आयुक्त नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,अपर सूचना निदेशक अंशुमान राम त्रिपाठी, एम एल सी पवन सिंह चौहान,राज्य मुख्यालय पत्रकार समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी,सचिव शिव सरन सिंह,मनोज मिश्रा,नीरज श्रीवास्तव,शास्वत तिवारी,राघवेंद्र सिंह,विधायक अरमान खान,रविदास मेहरोत्रा,पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया,सपा नेता वन्दना मिश्रा, राजेंद्र चौधरी, सोनू यादव,आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता,कोषाध्यक्ष मो अफजल,लोकदल के नेता अनिल दुबे,बसपा नेता इंतिजार आब्दी बॉबी,प्रसादम संस्था के फूड मैन विशाल सिंह,सौम्या भट्ट, एन पी टी आई चेयरमैन सुशील दुबे, प्रोफेसर रमेश दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार,वीरेंद्र सक्सेना,मो कामरान,अजय वर्मा,सरदार परमजीत सिंह,परवेज आलम,कतील शेख,आशुतोष,सपा नेता प्रदीप सिंह बब्बू,नावेद शिकोह,विजय गुप्ता,संजय शर्मा,उर्वशी शर्मा,महेश दीक्षित,आरिफ़ मुकीम,अविनाश शुक्ला,पत्रकार जितेन्द्र कुमार खन्ना, विनय तिवारी,अवधेश,तारिक, प्रेम शर्मा,अमरजीत,कमल शर्मा,मिर्जा आरिफ़ बेग,अशोक कुमार,सोनू कपूर, अश्वनी गुप्ता,आदिल,तौफ़ीक़,रजिव ठाकुर, अनूप कुमार,जावेद बेग,सैय्यद गुलाम हुसैन,अज़ीम हुसैन,सुनील जायसवाल,शिव नरेश सिंह,शेखर श्रीवास्तव,रामबाबू,
हेमन्त चौहान, सज्जाद,शबाब खान,वामिक ख़ान,संजय सिंह
तमन्ना फरीदी,रुक्कया परवीन, आसिफ़ विक्रांत,आफाक मंसूरी, रूबा खान,जमील मालिक,शेखर पण्डित, अनिल सिंह, सैय्यद इकबाल,सन्दीप कुमार,बलराम, शादाब,राजेन्द्र चौरसिया,अमन, कुदरत खान, मुर्तज़ा अली,सलाहुदीन शीबू,अनवर,अमरनाथ गुप्ता, आमोद श्रीवास्तव,सैफुदीन,मुस्ताक बेग, रियाज़ अहमद सहित बड़ी संख्या में अतिथि गण उपस्थित थे।कार्यक्रम का कुशल संचालन एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता संजय गुप्ता ने किया।भंडारे को सफल बनाने में शीबू निगम और तनवीर अहमद सिद्दीकी का खास योगदान रहा।इस अवसर पर पर संस्था के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबैर अहमद ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनो से समाज में आपसी भाईचारा, श्रद्धा, प्रेम व हर्षाेल्लास के साथ एक दूसरे के प्रति निष्ठा एवं विश्वास बढ़ता है।
जिससे समाज में शांति आती है और इससे देश व प्रदेश तरक्की करता है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनो से भारत की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक सौहार्द, भाईचारे एवं भारतीयता को मजबूती प्रदान होती है।आयोजकों ने भंडारे में आए हुए सभी अतिथियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: