तेज रफ्तार डीसीएम अनियंत्रित होकर पलटी,हादसा टला
रिपोर्ट, रूपक राघव
अफजलगढ़़। नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से चल रही डीसीएम अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही बड़ा हादसा होने से टल गया। हादसे में डीसीएम का चालक मामूली रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग इकट्ठा हुए तथा डीसीएम में फंसे चालक को किसी तरह से बाहर निकाला। डीसीएम गदरपुर से कोटद्वार जा रही थी। नेशनल हाईवे पर सेंट मैरी स्कूल अफजलगढ़़ के निकट शनिवार की सुबह गदरपुर से कोटद्वार जा रही थी। चालक हेमंत कुमार गांव जाफराबाद थाना दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर निवासी को कोटद्वार की एक ट्रांसपोर्ट पर चावल उतारना था। जिसके चलते चालक हेमंत कुमार ने अफजलगढ़ सेंट मैरी स्कूल के समीप पहुंचा तो डीसीएम का टाइयराइड की गोली निकलने के कारण डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई डीसीएम की रफ्तार काफी तेज थी। हादसे में डीसीएम चालक हेमंत कुमार निवासी गांव जाफराबाद थाना दिनेशपुर जिला ऊधम सिंह नगर मामूली रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग इकट्ठा हुए तथा डीसीएम में फंसे चालक हेमंत कुमार को किसी तरह बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।