ग्राम समाज के पेड़ काटे जाने को लेकर लेखपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई
रिकेन्द्र प्रताप सिंह
अफजलगढ़। गांव कासमपुरगढ़ी में पेड़ काटे जाने के मामले में हल्का लेखपाल की ओर से आरोपी व्यक्ति को नामजद कर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुक्खेवाला क्षेत्र के हल्का लेखपाल पप्पू कुमार शाह ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया ग्राम मंसूरपुर में ग्राम समाज नदी की भूमि गाटा सं 61 रक्वा 1.481 हे0 में यूकेलिप्टस 57 पेड़ व शीशम 2 पेड़ तथा गाटा सं0 62 रक्वा 0.531 हे0 में 3 पेड़ यू के लिप्टस के खड़े थे।आरोप है कि इन पेड़ो को गांव निवासी आदित्य कुमार ने जबरन काट लिया है।इससे ग्राम समाज को नुकसान हुआ है।जिसके चलते हल्का लेखपाल ने एक व्यक्ति को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कर रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने हल्का लेखपाल की तहरीर के आधार पर नामजद व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।