जंतर मंतर दिल्ली तक अपनी मांगों को लेकर प्रजापति समाज प्रधानमंत्री को देगे ज्ञापन
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे ब्यूरो
बिजनौर। मेरठ दारा सिंह फार्म हाउस देव रेजिडेंसी से चलकर मोदीनगर गाजियाबाद होते हुए जंतर मंतर दिल्ली तक अपनी मांगों को लेकर दारा सिंह प्रजापति के नेतृत्व में प्रजापति समाज पैदल चलकर जंतर मंतर पर माननीय प्रधानमंत्री जी को 30 तारीख में ज्ञापन देगा जिसमें प्रजापति समाज की मांगे अनुसूचित में शामिल किया जाए जातिगत गणना होनी चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष दारा सिंह प्रजापति, प्रदेश अध्यक्ष डॉ राकेश प्रजापति नहटौर ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रजापति राष्ट्रीय सचिव राजपाल प्रजापति व डॉ ए.के. दक्ष जिला अध्यक्ष रा. प्र. महासभा बिजनौर।