शेख सुलेमान व मनोज पारस के घर पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
कार्यकर्ताओ ने किया गर्म जोसी के साथ भव्य स्वागत
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
बिजनौर/नगीना/धामपुर/अफजलगढ़। समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्य मंत्री व सपा के राष्ट्रीयअध्यक्ष अखिलेश यादव अपने निर्धारित समय से करीब करीब डेढ़ घंटा देरी से पहुंचे।उनके आने के इंतजार में कार्यकर्ता निर्धारित समय से पहले ही हैलीपैड स्थल पर पहुंच गये।वहीं सपा के कार्यकर्ताओ में दो गुट नजर आये ओर आपसी फूट दिखाई दी।ओर हैलीपैड पर पहुंचने को लेकर आपस में भिड़ने नजर आये ओर मायूस होकर बैरिकेडिंग के बाहर खड़े रहने को मजबूर रहे।
सोमवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हेलीकाॅप्टर 1:23 बजे मैरीलैंड पैलेस के ग्राउंड में पहुंचा ओर हैलीपैड पर मौजूद कार्यकर्ताओ से मिले ओर कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रीयअध्यक्षका फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया।वहां सपा सासंद एसटी हसन व शेख सुलेमान ने उनका स्वागत किया। वहां से अखिलेश यादव सीधे गाड़ी में बैठ कर के पूर्व विधायक शेख सुलेमान के निवास पर पहुंचे ओर वहां पर करीब 10 मिनट रूके। इस दौरान बाहर कार्यकर्ताओ की भारी भीड़ मौजूद रही उनसे मिलने को लेकर उन तक पहुंचने को धक्कामुक्की करते दिखाई पड़े। इस दौरान भारी भीड़ उनकी एक झलक पाने के लिए बाहर बेताब रही।करीब 10 मिनट रूकने के बाद वहां से वापस कार से मैरीलैंड स्थित हैलीपैड पहुंचे ओर करीब 2: 09 बजे हेलीकाॅप्टर ने धामपुर के लिए उड़ान भरी।अखिलेश यादव शेख सुलेमान को अपने साथ हेलीकाॅप्टर में बैठाकर अपने साथ ले गए। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हैलीपैड व शेख सुलेमान के आवास पर भी मीडिया से दूरी बनाए रखी।बाहर दर्जनो मिडिया कर्मी उनसे वार्ता करने के इंतजार में बाहर खड़े होकर हलकान होते नजर आये। वही नगीना विधायक मनोज पारस के बेटे को आशीर्वाद देने विवाह समारोह में पहुचे और पुत्र वधु को आशीर्वाद दिया।
इस दौरान पुलिस कर्मियो ने भी उन्हें अंदर नही जाने दिया ओर मौके पर मौजूद पत्रकारो से पुलिस कर्मियो ने अभद्र व्यवहार किया।जिसके चलते पत्रकारो में भारी रोष है।वही इस मौके पर गुटबाजी के चलते दर्जनो पदाधिकारी व कार्यकर्ता अखिलेश यादव से मिले हैलीपैड स्थल व आवास से बाहर ही खड़े रह गये।इस मौके पर भारी संख्या में कार्यकर्ता व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा।