डीसीएम व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में दो युवक घायल
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़। भूतपुरी सुरजननगर मार्ग पर स्थित गांव जटपुरा महावतपुर में डीसीएम और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में दो युवक घायल हो गए घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी स्योहारा में भर्ती कराया गया। रविवार को गांव जमालुद्दीनपुर थाना चांदपुर निवासी अरविंद पुत्र नन्हे सिंह व आकाश पुत्र मदन सिंह अपनी टैक्टर ट्राली से स्योहारा की ओर जा रहे थे जैसे ही उनकी टैक्टर ट्राली गांव जटपुरा महावतपुर के समीप पहुंची तो पीछे से आ रही डीसीएम से भिड़ंत हो गई जिसमें अरविंद पुत्र नन्हे सिंह व आकाश पुत्र मदन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को राहगीरों की मदद से सीएचसी स्योहारा में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर क्राइम इंस्पेक्टर आरपी सिंह ने तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई किये जाने की बात कही है।