पूर्व सांसद यशवंत सिंह ने 600 पात्र लोगों को कंबलो का वितरण किया
रिपोर्ट, आफसार सिद्दीकी
नगीना। बुद्ववार को तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सांसद डा. यशवंत सिंह ने क्षेत्र के गरीब ,असाहाय जरूरतमंद 600 पात्र लोगों को कंबलो का वितरण किया इस अवसर पर एसडीएम शैलेंद्र सिंह ,तहसीलदार अवनीश कुमार , राजस्व निरीक्षक नरेंद्र कुमार व स्टोनो योगेश कुमार आदि तहसील कर्मी मौजूद रहे।