धामपुर में विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों मौत
रिपोर्ट, अमित शर्मा
धामपुर। नगर के एक मोहल्ले में एक विवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। विवाहिता की मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों मंे कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बेटी के ससुरालियों पर उसे दहेज के लिए प्रताडित कर उसकी गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन परिजन शव को उठने नहीं दे रहे थे और आरोपियों को पकडकर किसी उच्चाधिकारी को बुलाने की मांग पर अडे थे। पुलिस ने कई घंटो की मशक्कत के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
चांदपुर के मोहल्ला चिमनपुरा निवासी अमीचंद सैनी ने बताया कि उसने अपनी बडी बेटी रीतिका 23 वर्ष का विवाह तीन साल पहले मोहल्ला बाढवान निवासी सोनू पुत्र सीताराम से किया था। उन्होने आरोप लगाया कि उसके ससुरालिये उसे आय दिन कम दहेज लाने को लेकर ताने मारते रहते थे। इतना ही नहीं आरोपी उसके साथ कई बार मारपीट भी कर चुके है। उन्होने बीरादरी के लोगों को बैठाकर कई बार मामले की शिकायत भी की। लेकिन कुछ समय के बाद उन्होने फिर से उसे प्रताडित करना शुरू कर दिया। मृतका की मां उर्मिला देवी पत्नी अमीचंद ने आरोप लगाया कि अरोपी दस लाख रूपये और एक अपाचे बाईक की मांग कर रहे थे। घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची क्राइम इंस्क्क्टर अता मोहम्मद, एसएसआई शिशुपाल सिंह व हलका दारोगा ने कार्रवाई शुरू करते हुए शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया। लेकिन परिजनों ने कई घंटे तक हंगामा करते हुए रीतिका के शव को नहीं उठने दिया। पुलिस के काफी मशक्कत के बाद नायब तहसीलदार अजय कुमार के पहुंचने पर पुलिस मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना की तहरीर मृतका के पिता अमीचंद ने पुलिस को सोंप दी है। उधर कोतवाल माधो सिंह बिष्ट का कहना है कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
धामपुर के बाढवान में मृतका के शव के पास विलाप करते परिजन व मृतका रितिका का फाईल फोटा