जिलाधिकारी ने किया अमानगढ़ वन क्षेत्र का निरीक्षण, डीएफओ सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रवेश द्वार के उद्घाटन से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
अफजलगढ़। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज अपराहन में अमानगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का निरीक्षण किया गया तथा जनसामान्य के लिए खोले जाने वाले प्रस्तावित प्रवेश द्वार से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएफओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कल यानी 15 नवंबर 22 को अमानगढ़ टाइगर रेंज के समीप खोले जाने वाले प्रवेश द्वार के उद्घाटन से संबंधित सभी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा आने वाले पर्यटकों के लिए शौचालय, स्वच्छ पेयजल, ठहरने एवं विश्राम के लिए उपयुक्त स्थान आदि आवश्यक सभी व्यवस्थाओं को गुणवत्ता पूर्वक रूप से पूरा करने के लिए कार्य योजना बनाएं।
इस अवसर पर डीएफओ, उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार तथा क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी मौजूद थे।