बाल दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर मैं भैया बहनों की हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
रिपोर्टर, न्यूज़ इण्डिया टुडे संवाददाता
धामपुर। बाल दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर मैं भैया बहनों की हुई फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा एलआईसी द्वारा पुरस्कार वितरण नगीना मार्ग स्थित पुरुषोत्तम शरण भानु प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में 14 नवंबर, बाल दिवस के रूप में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें प्ले से सेकंड क्लास तक के भैया बहनों की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता हुई । जिसमें वर्णिका, आराध्या ,निकुंज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर वैदेही, वरुण, श्रद्धा ,वैदिक मानया रहे तथा भूमिका ,अंश , प्रशांत व जीवापाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक के रूप में श्री दिनेश कुमार जी, मीनू जी ,राखी जी, शिखा रानी एवं शीतल सेनी रहे । तत्पश्चात एलआईसी द्वारा विद्यालय के मेधावी 10 भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया ।इस अवसर पर मेरठ डिवीजन के अंतर्गत धामपुर ब्रांच से विपिन मिश्रा जी डी ओ, विकास प्रकाश जी एटीएम तथा छतर सिंह एलआईसी एजेंट अपने बीच में उपस्थित रहे ।जिन्होंने वंशिका पाल परणिका चौधरी, सृष्टि ,प्रतिष्ठा वर्मा ,देव सैनी, अभिजीत भढ़ाना केशब सैनी, वरणिका को पुरस्कृत किया गया । प्रधानाचार्य श्री लवकुश शर्मा ने आगंतुक बंधुओं का विद्यालय आगमन पर हार्दिक आभार प्रकट किया तथा भविष्य में भी अपने भैया बहनों को एलआईसी द्वारा उत्साहवर्धन कराने हेतु आग्रह किया।