रिपोर्टर, न्यूज़ इण्डिया टुडे
धामपुर। राजू गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा रोडवेज बस स्टैंड से नगीगा चौराहे तक डेकोरेटिव पोल लाइट लगाई गयी थी जिसका उदघाटन आज धामपुर के लोकप्रिय भाजपा के विधायक अशोक राणा द्वारा किया गया। राजू गुप्ता अध्यक्ष नगर पालिका ने बताया कि ये लाइट 26 लाख 65000 रुपये की लागत से रोडवेज बस स्टैंड से नगीना चौराहे तक डेकोरेटिव पोल लाइटें लगवाई गई है । जिसमे 45 पोलो पर 90 लाइट लगवाई गई है। इन लाइट के लगने से लोगो को तो राहत मिलेगी ही साथ ही सौन्दरकरण भी किया गया है। उदघाटन के दौरान विधायक अशोक राजू गुप्ता चेयरमैन, राणा, राघव शरण गोयल, पुरषोत्तम अग्रवाल, राकेश कुमार, जेई नेपाल सिंह सहित नगर पालिका के कर्मचारी व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।