छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर किया कॉलेज का घेराव
रिपोर्टर, न्यूज़ इण्डिया टुडे
धामपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं ने छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराने की मांग को लेकर आर ,एस, एम महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राकेश कुमार का घेराव किया। उन्होने आरोप लगाया कि तीन माह बीत जाने के बाद भी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढाई का नुकसान हो रहा है। उन्होने अन्य समस्याओं का समय रहते निदान कराने की मांग उठाई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रचित राजपूत, रक्षित चौधरी, प्रियांशु आदि के नेतृत्व में आरएसएम पीजी कालेज परिसर में गुरूवार को एकत्रित होकर छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी समस्या बताने पर उन्हें धमकी देने का आरोप अध्यापकों पर लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। उनका आरोप है कि तीन माह बीत जाने के बाद भी परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हो पाया है। जबकि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए पीने की पानी तक की व्यवस्था नहीं हैं। इतना ही नहीं कालेज परिसर में कॉमन रूम नहीं होने से खाली समय में छात्र-छात्राएं इधर उधर भटकते फिरते हैं। उन्होने आरोप लगाया कि उक्त कालेज में दूसरे विद्यालय के विद्यार्थी बिना रोक टोक घूमते फिरते हैं। उन्होने कालेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए छात्र-छात्राओं के परिचय पत्र भी चेक नहीं कए जाने का आरोप लगाया। उन्होने चेतावनी दी है कि अगर कॉलेज प्रशासन ने 72 घंटे में उनकी समस्याओं का समाधान नहीं कराया तो महाविद्यालय में तालाबंदी सहित धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगें। जिसकी पूरी जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी। हंगामा करने वालों में अनुज कुमार, जिला विद्यार्थी प्रमुख उज्जवल कुमार, जिला संयोजक जितेंद्र कुमार, गजेंद्र कुमार, अंतरिक्ष, सागर, अनमोल प्रांशु कुमार अमित कुमार जितेंद्र कुमार गजेंद्र कुमार अंतरिक्ष सागर सिंह राहुल कुमार रोहित सिंह विमल कुमारअनमोल कुमार अनिता रानी पूनम नाजिया आदि शामिल रहे।