02 सितम्बर को के0एम0इ0 कॉलेज धामपुर में होगा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्टर, न्यूज़ इण्डिया टुडे
बिजनौर/धामपुर। खण्ड विकास अधिकारी अल्हैपुर-धामपुर ने जानकारी देते हुये बताया कि युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकुद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 02 सितम्बर,2022 को के0एम0इ0 कॉलेज नगीना रोड धामपुर मे किया जा रहा है।