समाज कल्याण हेतु बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराया गया
चन्दौली। कामाख्या सेवा संस्थान के तत्वाधान में 2 जिलों में समाज कल्याण हेतु बाबा भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कराया गया जिसमें की पहला रूद्र अभिषेक वाराणसी जिले के रथयात्रा मां अन्नपूर्णा देवी जी के मंदिर में हुआ वही दूसरा रुद्राभिषेक चंदौली जिले के पड़ाव स्थित सिद्धीदात्री देवी जी के मंदिर में संपूर्ण कामाख्या सेवा संस्थान के पदाधिकारी व कामाख्या सेवा संस्थान मुख्य प्रबंध निदेशक डॉ कुंदन कपूर सहित अन्य कई सदस्य इस समाज कल्याण रुद्राभिषेक में शामिल हुए और सभी ने कामना की बाबा भोलेनाथ से कि कोरोना जैसी महामारी अभी देश में ना आए तो सभी का कल्याण हो