16 वर्षीय युवती की करंट लगने से मौत,परिवार में मचा कोहराम
आमिर पठान संवाददाता
अफजलगढ़। गांव मानियावाला में इन्वर्टर के करंट की चपेट में आकर एक 16 वर्षीय युवती की करंट लगने से मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली नगीना क्षेत्र के मोहल्ला लुहारी सराय निवासी दीपा पत्नी महेंद्र सिंह अपनी 16 वर्षीय पुत्री महक के साथ अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मानियावाला अपने भाई विनोद के यहां जहार दीवान पूजा के लिए दो दिन पूर्व आई हुई थी। शुक्रवार की सुबह 11 बजे के करीब अपने मामा विनोद के घर पर साफ सफाई का कार्य कर रही थी। सफाई के दौरान इन्वर्टर के करंट की चपेट में आकर युवती इन्वर्टर से चिपक गई परिजनों ने देखा तो चीख निकल गई। रोने बिलखने पर आस पड़ोस के लोग आ गए। परिजन आनन फनन में युवती को पीएचसी कासमपुरगढ़ी ले गए जहां उसकी गंभीर अवस्था के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन युवती को जसपुर ले गए जहां चिकित्सक ने युवती महक को मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।