कार नदी में बह गयी, तीनो लोगो को सुरक्षित निकाला
रिपोर्ट ,न्यूज़ इंडिया टुडे
मंडावली। अवगत कराना है कि आज दिनांक 3/8/2022 को सूचना प्राप्त हुई कि उत्तराखण्ड बॉर्डर पर कोटावाली नदी पर बने पुल के बराबर रपट पर एक कार बह गयी है इस सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर गई तथा जानकारी करने पर पता चला कि तीन व्यक्ति 1. प्रमोद यादव पुत्र श्री शिशुपाल नि० मौ० आदर्श नगर थाना सिविल लाईन जनपद बदायू 2. सुनील पुत्र बनवारी नि० मौ० आदर्श नगर थाना सिविल लाईन जनपद बदांयू 3. राजीव पुत्र दलीप निo मीरगंज मेवात जनपद बरेली जो कि कार UP 30 AF 5007 से हरिद्वार की तरफ जा रहे थे कि रपटे के बीचो बीच अपने गाड़ी खड़ी कर लघुशंका करने लगे तभी हरिद्वार की तरफ से तेज गति से पानी आ गया। कार नदी में बह गयी तीनो लोगो को सुरक्षित निकाला गया पानी का बहाव कम होने पर कार को निकलवाया जायेगा मौके पर डियूटी लगाई गयी है।