सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष धनराशि जमा कर अपने झण्डे प्राप्त कर लें
13 से 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम के अंतर्गत आवासीय एवं व्यवसायिक भवनों पर लहराएगा तिरंगा-मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा
शमीम अहमद मुख्य संपादक
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष धनराशि जमा कर अपने झण्डे प्राप्त कर लें तथा 05 अगस्त,22 तक शत प्रतिशत रूप से वितरित किए जाने वाले लाभार्थियों के नाम एवं मोबाईल नम्बर सहित आवश्यक सूचनाएं निर्धारित प्रारूप पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि भारतीय स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 13 से 15 अगस्त,22 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसके अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक जिले के सभी आवासीय घरों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, इमारतों आदि पर में पॉलिस्टर/सूती/खादी/ऊनी कपड़ों से बने निर्धारित आकार का झण्डा फहराया जाएगा। इसके अतिरिक्त समस्त सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों में खादी से निर्मित झंडे फहराए जाएंगे। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि समय से निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष झण्डे तैयार करानेे के उपरांत बिक्री के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में राशन की दुकानों पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि हर घर में तिरंगा फहरे, इसकी जिम्मेदारी विकास खंड स्तर पर सभी खंड विकास अधिकारी तथा नगर निकायों में सभी अधिशासी अधिकारियों होगी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा आज शाम 05ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दे रहे थे।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी गांव में प्रधानों, सचिवों व लेखपालों को ग्रामीणों के साथ बैठक कर हर घर तिरंगा फहराने की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंनेे कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय नायकों के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुये राष्ट्र प्रेम एवं राष्ट्रीय एकता की भावना को मजबूत किया जाना है। इस दौरान विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विद्यालयों में राष्ट्रीयगान का आयोजन, निबन्ध, पेन्टिंग आदि से सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि झण्डारोहण के समय यह सुनिश्चित किया जाये कि झण्डा संहिता के अनुरूप ही राष्ट्र ध्वज का झण्डारोहण किया जाये, किसी भी दशा में झण्डा संहिता के नियमों का उल्लंघन न होने पाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजयकुमार गोयल, पीडी-डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।