सौभाग्य वती बाई दानी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में तीज मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को तीज पर्व की बधाई दी
नितिन जुनेजा
धामपुर। अखिल भारतीय महिला सम्मेलन नई दिल्ली के बैनर तले गांधी नारी कल्याण समिति धामपुर की सदस्यों ने सौभाग्य वती बाई दानी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में तीज मिलन समारोह आयोजित कर एक दूसरे को तीज पर्व के पर्व की बधाई दी।इस दौरान शाखा की ट्रेजरार विनोद शर्मा ने निकटतम ग्राम मोहम्मद पुर सादा में चल रहे स्वास्थ्य के विषय में बताते हुए आगामी नेत्र परीक्षण के बारे में जानकारियां दी।संस्था की सदस्यों ने तीज के गीत गाकर एवम् प्रतियोगिता आयोजित कर महिलाओ से आपस में पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।इस दौरान उषा अग्रवाल, बबीता गुप्ता,ऐश्वर्या चौधरी,एसबीडी की प्राचार्य अर्चना , अनूप विश्नोई,कुसुम अग्रवाल,माला देवी,सुनीता नंदा, नीता अग्रवाल,मीनाक्षी गोयल,शिवांगी अग्रवाल,ज्योति सिंह, अनीता सिंह,उषा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।