भीषण गर्मी के चलते वर्क बिजनौर चैप्टर के सदस्यों ने शरबत का शिविर लगाया
रिपोर्ट, शब्बू अहमद
नहटौर – वर्क बिजनौर चैप्टर के सदस्यों ने दोपहर में शानदार मार्केट में शर्बत का शिविर लगाया जिससे लगभग 2000 लोगों को राहत पहुंची ! सदस्यों में अमजद रहबरी, फाहद अली ,मनोज प्रजापति , साजिद अंसारी ,सईद ज़ैदी , मेहबूब शेख , गयासुद्दीन , जहांगीर आलम अंसारी ,शुऐब अंसारी ने मिलकर यात्रियों , रिक्शा चालकों , दुकान दारो , विद्यार्थियों , पुलिस कर्मियों आदि की सेवा की और भारत को विश्व गुरु बनाने हेतु सतयुग आगमन एवं अखण्ड भारत के विषय में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया । सदस्यों ने बताया कि वर्क संस्था पिछले 35 वर्षों से पूरे विश्व में बिना किसी भेदभाव के विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी कार्यों में प्रगतिशील है । सदस्यों ने अपील करते हुए सर्व समाज को एक दूसरे की सेवा के लिए आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया !
स्थानीय लोगों ने वर्क संस्था के सदस्यों को इस नेक काम के लिए दुआएं दी और संस्था से जुड़ने की इच्छा ज़ाहिर की !