श्री शनिधाम एवं नवग्रह मंदिर” की स्थापना कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर पूजन किया
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर में अनन्त नियति वर्ल्डपीस चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा स्थापित अनन्त श्री शिवशक्तिपीठ तथा संस्कार शाला आश्रम धामपुर बिजनौर पर “श्री शनिधाम एवं नवग्रह मंदिर” की स्थापना कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का पूजन करते हुए मन्दिर के संस्थापक आचार्य डॉ दिनेश चन्द्र भारद्वाज ने सूर्यादि नवग्रहों को जलाधिवास आदि सम्पन्न कराया। उत्तम भारद्वाज,मोती शर्मा, मनोज शर्मा,सत्यवीर शांडिल्य ने नवग्रह मन्त्रोच्चार के साथ विधि सम्पादन में सहयोग किया। विभिन्न सामाजिक-साहित्यिक संस्थाओं के लोग उपस्थित रहे। डां ए के सक्सेना,सुनील वर्मा,सौरभ मित्तल,राघव शरण गोयल, पुष्पेन्द्र चौहान,कमल दीप,सौरभ रस्तौगी,अरुण चौहान, अखलेश चौहान, सचिन गाँधी आश्रम, दुष्यंत चौहान, सुनील चौहान,सुभाष कौशिक, लक्ष्मी देवरा, कविता भारद्वाज, बबीता त्यागी आदि उपस्थित रहे।