धामपुर पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने पूरे देश में जनपद बिजनौर की तहसील धामपुर का नाम रोशन किया
रिपोर्ट, नितिन जुनेजा
धामपुर। नोएडा में आयोजित हुई गर्ल्स यू11 स्क्वैश प्रतियोगिता एवम् ओलंपियाड में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर धामपुर पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने पूरे देश में जनपद बिजनौर की तहसील धामपुर का नाम रोशन किया।इस मौके पर धामपुर पब्लिक स्कूल में विजयी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्य बबीता गुप्ता ने स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर छात्र छात्राओं की कंठ मुख से प्रसंशा करते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।इस दौरान उन्होंने मीडिया की जानकारी देते हुए बताया कि 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण मुरादाबाद कैंप में धामपुर पब्लिक स्कूल धामपुर की 12 छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें फायरिंग में कक्षा 10 की छात्रा अलविश व आकृति का चयन हुआ और सांस्कृतिक कार्यक्रम में कक्षा 10 की छात्रा मुस्कान का चयन हुआ। एनओ कंचन को कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश मिश्रा ने सर्वोत्तम योगदान के लिए पुरस्कृत किया।
नोएडा में संपन्न हुई 3 जुलाई 2022 को स्क्वैश प्रतियोगिता गर्ल्स 11 2022 मे धामपुर पब्लिक स्कूल धामपुर की कक्षा 6 की छात्रा फबीहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा उसने अपने विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। धामपुर पब्लिक स्कूल धामपुर में आयोजित ओलंपियाड में प्रथम स्थान कक्षा आठ की छात्रा निदा द्वितीय स्थान कक्षा 9 का छात्र बाद वह तृतीय स्थान कक्षा 10 की छात्रा अंजलि ने प्राप्त किया। सम्मान समारोह में आयुषी, कंचन, ज्योति, पंकज कुमार ,सचिन राजपूत, कुनाल ,अंशु छाबड़ा कुसुम शर्मा ,शालिनी शर्मा, डिंपल, रिचा ,इंदु, मोहित प्रतिभा, कंचन भारद्वाज, जीनत गुंजन ,जैनब, पायल ,अंजलि समरीन, विनीता, आदि उपस्थित रहे।