अफजलगढ़ में कर्ज जमा के दबाव के चलते किसान ने जहरीले पदार्थ खाया
रिपोर्ट,अब्दुल बारी
अफजलगढ़। कर्ज जमा के दबाव के चलते जहरीले पदार्थ खाने से किसान की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद परिजन उसको उपचार के लिए काशीपुर ले गए।
थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर (दक्षिण) निवासी रणवीर सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह ने छोटे भाई की जमीन गिरवी रख कर गांव कल्लूवाला स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक ट्रैक्टर खरीदा था। लेकिन लम्बा अरसा बीत जाने के बाद भी बैंक का कर्ज नहीं चुकाया। वह बैंक के तकादे के कारण कर्ज चुकाने के दबाव से परेशान था। मंगलवार को छोटे भाई से उसका समझौता हो जाने पर भी बैंक के कर्ज का दबाव बना रहा। जिसके चलते पीड़ित द्वारा किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया तथा उसकी हालत खराब हो गई। हालत बिगड़ते देख परिजन उसको उपचार के लिए काशीपुर स्थित निजी अस्पताल ले गए। उधर ग्राम प्रधान गुरवचन सिंह का कहना है कि रणवीर सिंह कर्ज को लेकर मानसिक रूप से परेशान था शायद कर्ज के दबाव के चलते उसने ऐसा कदम उठाया होगा।