श्रुति शर्मा यूपी एस सी में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त कर बिजनौर ज़िलें का नाम किया रोशन
जहांगीर भारती (सम्पादक)
बिजनौर । यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में श्रुति शर्मा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के परिणाम में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा प्राप्त करने वाली टॉपर श्रुति शर्मा जनपद बिजनौर की चांदपुर तहसील में आने वाले ग्राम बास्टा की मूल निवासी है। जिसने दिल्ली से पढ़ाई कर यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान लाकर जनपद बिजनौर का नाम रोशन किया है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने वाली छात्रा श्रुति शर्मा बिजनौर जिले के तहसील चांदपुर के बास्टा गांव की मूल निवासी है। उसने शुरुआत से ही पढ़ाई दिल्ली से की है। श्रुति शर्मा शुरुआत से ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पर फोकस करती थी हालांकि इंटर करने के बाद परिवार के लोगों ने उनसे साइंस साइड से आगे की परीक्षा पास करने को कहा लेकिन उसने आर्ट साइड को ही चुना और यूपीएससी परीक्षा टॉप की श्रुति शर्मा के टॉप करने से परिवार में हर्ष का माहौल है और उनके परिवार को लोग मिठाई खिलाकर बधाई दे रहे हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉप करने वाली छात्रा श्रुति शर्मा के पिता का नाम सुनील दत्त शर्मा है उनके पिता आर्किटेक्ट इंजीनियर है और उनकी माता रचना शर्मा हाउसवाइफ है। श्रुति शर्मा का एक छोटा भाई भी है आदित्य जो इस समय क्रिकेट खेल रहा है। श्रुति शर्मा के पिता का बास्टा गांव में बाल ज्ञान निकेतन के नाम से इंटर कॉलेज चलता है।