बिजनौर वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी एवं जनता इंटर कॉलेज आंखों के पूर्व प्रधानाचार्य पंडित वेद प्रकाश पथिक का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया उनके निधन से परिवार सहित रिश्तेदारों शुभचिंतकों के नागरिकों में शोक की लहर दौड़ गई उनका नगर के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया पंडित वेद प्रकाश पत्रिका शिक्षा समाज सेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान रहा है उनका शिक्षा के प्रति समर्पण गए अनुशासन प्रियता यूपी की जनता इंटर कॉलेज आंखों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया वहीं होने समाज सेवा से कभी मुंह नहीं मोड़ा और समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन सत्य निष्ठा व ईमानदारी के साथ क्या पंडित वेद प्रकाश पथिक श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष भी रहे बता दें कि वे काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे शनिवार की शाम बीमारी के चलते उनका निधन हो गया उनके अंतिम दर्शन के लिए वह शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए क्षेत्र के भारी संख्या में समाजसेवियों नगरवासियों शुभचिंतक आवास व श्मशान घाट पहुँचे।