कुमार मेडिकल स्टोर से रेलवे बाज़ार तक जेसीबी द्वारा हटवाया गया अवैध अतिक्रमण
जहांगीर भारती (सम्पादक)
बिजनौर/धामपुर। तहसील प्रशासन ने चिन्हित किए गये स्थानों कुमार मेडिकल स्टोर से लेकर रेलवे स्टेशन तक अवैध रूप अतिक्रमण किये गए स्थानों को जेसीबी बुलडोज़र चलाकर कब्ज़ा मुक्त किया गया नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कुमार मेडिकल स्टोर से रेलवे बाज़ार रोडवेज़ बस स्टेण्ड आदि स्थानों अवैध अतिक्रमण हटाया गया आगे भी अभियान जारी रहेगा।