कोतवाल मनोज कुमार के किरतपुर कोतवाल बनने पर ब्लाक प्रमुख अंकित चौधरी ने बधाई देते हुए भेंट किया फूलों का गुलदस्ता
बिजनौर/किरतपुर
जनपद बिजनौर के थाना किरतपुर कोतवाली के नवनियुक्त किरतपुर थाने का चार्ज लेने पर किरतपुर ब्लॉक के युवा अंकित चौधरी ने नवनियुक्त अपनी ओर से बधाई दी साथ ही गुलदस्ता भी भेंट किया वहीं दूसरी ओर नवनियुक्त कोतवाल मनोज कुमार ने भरोसा दिलाया कि बिना किसी जाति भेदभाव के किरतपुर प्रत्येक व्यक्ति की फरियाद प्राथमिकता के आधार पर तुरंत सुनी जाएगी बताते चलें कि किरतपुर के नवनियुक्त कोतवाल इससे पूर्व धामपुर चांदपुर हीमपुर दीपा कोतवाली देहात आदि थाना क्षेत्रों में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं