सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, विधायक सुशांत ने नव जोड़ो को दिया आशिर्वाद

सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया, विधायक सुशांत ने नव जोड़ो को दिया आशिर्वाद

शमीम अहमद

अफजलगढ।सर्वोदय सामाजिक सेवा संस्था की ओर से गांव सिरवासुचन्द स्थित कोटबाग मंदिर में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया।

रविवार को मंदिर परिसर में संस्था की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित व पुष्पार्चन कर। वही अतिथियों को फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। समारोह मे कालाखेड़ी नगीना निवासी गायत्री संग अमीरचन्द व हरियावाली कुंडा उधमसिंह नगर निवासी पूजा संग नवनीत ने विधान विधान पूर्वक हवन यज्ञ में अग्नि के सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधे। हवन यज्ञ व विवाह संस्कार शांतिकुॅज के पंडित डोरी सिंह ने सम्पन्न कराये।
बढापुर क्षेत्र के विधायक कुवँर सुशान्त सिह ,संस्था अध्यक्ष डा तेजपाल समाजसेवी , विशिष्ट अतिथि खड़क सिंह द्वारिकेश शुगर मिल के जीएम एसपी सिंह ने दंपतियों को आशीर्वाद व विवाह उपहार सामग्री और विवाह प्रमाण पत्र भेंट कर उनके उज्ज्वल वैवाहिक भविष्य की कामना।इसके पश्चात मुख्य अतिथि कुंवर सुशाॅत सिंह व विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डाक्टर तेजपाल सिंह , मा, संदीप, देवेश कुमार, सतबीर सिंह , दुष्यंत कुमार, कृष्णपाल सिंह, विनोद कुमार, संजय कुमार आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *