सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया

सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया

शमीम अहमद न्यूज इंडिया टुडे

धामपुर। सुलेख प्रतियोगिता संपन्न पुरुषोत्तम शरण प्रकाश सरस्वती शिशु मंदिर धामपुर में हिंदी सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे निर्णायक मंडल में श्री क्षेत्रपाल सिंह शास्त्री, महेंद्र सिंह पूर्व आचार्य ,हेमंत कुमार, तनु चौहान ,सोनिका चौहान ,दीपा देवी ,शिवकुमारी जी व संगीता देवी रही ।सर्वप्रथम सभी निर्णय को द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर मां शारदा की वंदना की गई ।तत्पश्चात सुलेख प्रतियोगिता प्रारंभ हुई जिसमें जिसमें विद्यालय के आचार्य भूपेंद्र कुमार द्वारा प्रतियोगिताओं की विस्तार से जानकारी दी गई । निर्णायक ओ द्वारा बहन पावनी गोस्वामी ,खुशी ,इशिका ,राघव, लक्ष्मी ,नवनीत जिज्ञासा यशस्वी गायत्री आदर्श ,शौर्य ,नंदनी ,मयंक आदि को प्रथम स्थान दिया गया द्वितीय स्थान पर यांशी ,पायल, मानवी ,प्रिंस ,यस प्रजापति, आर्यन सिंह, आयुष चौहान, अभिजीत बढ़ाना ,देवांशी ,मानवी रुद्रांश ,राजपूत आदि रहे ।तथा तृतीय स्थान पर भूमिका सैनी, गीतिका कनक, लव , रविकांत, सार्थक ,रोली ,विनय ,अवनी मानवी ,श्वेता ने प्राप्त किए । अंत में प्रधानाचार्य द्वारा सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *