बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत नगीना रोड पर गन्ना मिल के सामने *स्कूटी सं0 UP20BC3528 व ट्रक संख्या UP20AT5944 की आपस में टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी सवार 1.अनुज (उम्र करीब 14 वर्ष) पुत्र पंकज निवासी ज्ञान विहार थाना को0 शहर जनपद बिजनौर की मृत्यु हो गई व 2. आर्यन पुत्र नीरज 3. देव पुत्र छविराम निवासीगण ज्ञान विहार थाना को0 शहर जनपद बिजनौर घायल हो गए।* सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्यवाही की गई। घायलो को तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया जहां पर आर्यन उपरोक्त को इलाज हेतु मेरठ अस्पताल रेफर किया गया तथा घायल देव उपरोक्त की हालत सामान्य है उपचाराधीन है। ट्रक चालक मौका पाकर फरार हो गया। ट्रक को कब्जे पुलिस में लेकर थाने लाया गया। परिजनो मौके पर है। यातायात व कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।