धामपुर सरस्वती शिशु मंदिर में विद्या आरंभ संस्कार संपन्न
विद्यारंभ के अवसर पर आयोजित हुआ हवन कार्यक्रम
रिपोर्ट,एस,ए,चौधरी
*धामपुर । पुरुषोत्तम शरण भानु प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर में शिक्षा के नए सत्र का विधि विधान के साथ हवन पूजन कराने के पश्चात प्रारंभ किया गया नगीना मार्ग स्थित पुरुषोत्तम शरण भानु प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर में नन्हे-मुन्ने भैया बहनों को विद्या प्रारंभ संस्कार कराया गया इस अवसर पर अध्यापक लव कुमार शर्मा श्याम सुंदर भूपेंद्र सुरेंद्र सुरेश भंडारी पदम जी ओम प्रकाश रामस्वरूप राजाराम शिव सेवक विपिन कुमार दीक्षा शर्मा सर्वेश आदि ने विद्या मंदिर के नन्हे-मुन्ने भाई बहनों को विद्या प्रारंभ संस्कार कराया ।*