वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा, अधिनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
न्यूज़ इंडिया टुडे
मुज़फ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में कानून-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्सं
जय कुमार वर्मा द्वारा आज दिनांक 13.11.2025 को देर रात्रि पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, बाजार क्षेत्र की स्थिति, ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की सतर्कता, ट्रैफिक नियंत्रण तथा संवेदनशील स्थानों की निगरानी व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया गया तथा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित किया कि वे अपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखें, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की प्रभावी चेकिंग करें, एवं किसी भी आपात स्थिति में शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही महोदय द्वारा स्वंय उपस्थि रहकर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग भी कराई गई तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी नगर श्री सिद्धार्थ के0मिश्रा सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगगण भी उपस्थित रहे।