ब्रेकिंग न्यूज़,गोकशी का दूसरा आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार,मौके से तमंचा और गोकशी के उपकरण बरामद, शेरकोट पुलिस ने 4 के खिलाफ की थी रिपोर्ट दर्ज,2 अभी भी फरार
ब्रेकिंग न्यूज़,गोकशी का दूसरा आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार,मौके से तमंचा और गोकशी के उपकरण बरामद, शेरकोट पुलिस ने 4 के खिलाफ की थी रिपोर्ट दर्ज,2 अभी भी फरार
गोकशी का दूसरा आरोपी पुलिस मुठभेड़ में हुआ गिरफ्तार,मौके से तमंचा और गोकशी के उपकरण बरामद, शेरकोट पुलिस ने 4 के खिलाफ की थी रिपोर्ट दर्ज,2 अभी भी फरार
रिपोर्ट:- आयशा सिद्दीकी
शेरकोट। पुलिस और गौकशी आरोपी के बीच हुई मुठभेड़। गोली लगने से आरोपी भूरा घायल अवस्था मे हुआ गिरफ्तार। पुलिस ने तमंचा, कारतूस और गोकशी के उपकरण किए बरामद। भूरा कई मुकदमों में था वांछित, लंबे समय से पुलिस की पकड़ से था दूर। फरार साथियों की तलाश में शेरकोट पुलिस लगातार छापेमारी में जुटी। थाना शेरकोट क्षेत्र मे नूरपुर छिबरी के पास महमदाबाद रोड पर हुई मुठभेड़। बता दे कि गोकशी के आरोप में शेरकोट पुलिस ने 4 लोगो को आरोपी बनाया था जिसमे दो लोग पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिये गए है बाकी दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है जिनकी शेरकोट पुलिस अनेक स्थानों पर छापेमारी कर रही है। सूत्रों ने बताया कि ये आरोपी पहले भी गोकशी कर चुके है। वही शेरकोट पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज पकड़े गए मुठभेड़ में आरोपी व अन्य फरार आरोपी पुनः गोकशी कर उसका मास बेचने की फिराक में थे लेकिन पुलिस द्वारा घेरा बन्दी कर एक आरोपी को पकड़ना चाहा लेकिन उसने पुलिस पर ही फायरिंग कर डाली जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी आरोपी पर फायरिंग की निससे भूरा नाम का व्यक्ति घायल हो गया बाकी अन्य साथी भागने में सफल रहे।