Skip to content
पन्तनगर ब्रेकिंग
पन्तनगर रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक युवक की मौ
नैनीताल ब्यूरो
रेलवे स्टेशन पर लम्बे समय से खड़े इंजन पर चढ़ने से हुआ हादसा”हाईटेंशन लाइन कि चपेट में आया युवक।
पन्तनगर स्टेशन पर विघुत लाईन के नीचे खड़े इंजन पर चढ़ रहा था युवक”बुरी तरह झुलसा।
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस कर हुई मौत “पन्तनगर क्षेत्र के जवाहर नगर निवासी है मृतक युवक”परिवार में मचा कोहराम।
पन्तनगर रेलवे स्टेशन के समीप मालगोदाम की घटना।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ पुलिस”जांच शुरू।
घाटना के वक्त रेलवे स्टेशन का भी कोई कर्मचारी नहीं था मौके पर मौजूद” मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम को।