गुलदार ने फिर उतारा महिला को मौत के घाट,इलाके में फेली गुलदार की दहशत
ब्यूरो रिपोर्ट
अफजलगढ़। जंगल से घास काटने गई महिला को गुलदार ने बनाया निवाला। एक सप्ताह पहले भी गुलदार एक महिला को मार चुका है। घटना से इलाके मे फैली गुलदार की दहशत। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। थाना अफजलगढ़ के भिक्कवाला गांव का पूरा मामला।