पूजा पाठ करने से मन को मिलती है शांति और परिवार में बने रहते हैं संस्कार
नहटौर । श्री मद्भागवत कथा में रविवार प्रातः काल की पूजा के यजमान डॉ. मनीष दक्ष डॉ.ए.के. दक्ष व निश्चल त्यागी, विनीता त्यागी की आचार्य पंडित ऋषभ भारद्वाज व पंडित आचार्य अमित भारद्वाज ने कराई। पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने आचार्यों का तिलक कर आशीर्वाद लिया। तदोपरांत यजमानों ने व्यास पंडित शिवांशु जी महाराज को गद्दी पर बैठाकर उनका तिलक कर व्यास जी का आशीर्वाद लिया। श्री कृष्ण का स्वरूप झांकियां का तिलक कर उनका आशीर्वाद लिया। डॉ.ए.के. दक्ष ने बताया की पूजा पाठ करने से मन को शांति मिलती है। और परिवार में संस्कार बने रहते हैं। डॉ. दक्ष ने कहा की ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए। गोलू दक्ष, फूलवती दक्ष, मुकेश गुप्ता, पायल गुप्ता, पलक गुप्ता, अशी गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, मुकेश वर्मा, सुनीता वर्मा, बालेश तायल, रचना तायल,
सुशांत गोयल, छाया गोयल, संजोग अग्रवाल, निशा अग्रवाल, अंजु गोयल, रमन गोयल, राधिका गोयल, पवन अग्रवाल, रचना अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, सुभाष सैनी,विनिल गोयल, रचना गोयल।