आखिर किउ 80000 टैक्सी चालक हड़ताल करने को हुए मजबूर
ब्यूरो रिपोर्ट
हल्द्वानी। महासंघ टैक्सी यूनियन कुमाऊं मंडल ने जनपद नैनीताल समेत समस्त जनपदों में परिवहन एवं पुलिस विभाग की ओर से किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में 12 अप्रैल से कुमाऊं मंडल में चक्काजाम और आमरण अनशन करने की चेतावनी दी है। जहां एक ओर पर्यटन सीजन आ चुका है और कारोबार इन टैक्सीयों पर ही निर्भर है, ऐसे में अब कुमाऊं के लगभग 80000 टैक्सी चालक हड़ताल पर जाने को तैयारी कर रहे है इन मांगो के साथ आज कुमाऊं के टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी हल्द्वानी में मौजूद रहे और उक्त प्रकरण में बैठक कर माँग की… 1- जनपद नैनीताल के समस्त टैक्सी/मैक्सी वाहनों का टोल और पार्किंग शुल्क पूर्व की भांति लिया जाये ! 2- नैनीताल के भीतर एवं आस पास प्रशासन द्वारा पार्किंग निर्धारित की जाये। 3- टी बी. नंबर के नाम पर नैनीताल प्रवेश पर हो रहे शोषण को बंद किया जाये! 4- वर्ष 2017 के बाद के वाहनों को नैनीताल शहर के भीतर प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है राज्य सरकार माननीय उच्च न्यायलय में इसकी पैरवी करें। 5- नैनीताल शहर के भीतर जिला प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द जो भय का माहौल बनाया गया है उसे तत्काल समाप्त किया जाये। टैक्सी यूनियन से जुड़े लोगो ने स्पस्ट किया की ने स्पष्ट किया है कि उपरोक्त बिन्दुओं पर 11 अप्रैल तक कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो दिनाँक 12/04/2025 से समस्त कुमाऊँ के वाहन स्वामी पूर्ण रूप से अपने वाहनों को खड़ा कर अनिश्चित कालीन चक्कजाम करने पर विवश होंगे इसके उपरांत भी शासन ने अपना रवैय्या नहीं बदला तो कुमाऊँ महासंघ आमरण अनशन पर विवश होगा ।