वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हुसैन अहमद अंसारी का हार्ट अटैक से हुआ इंतकाल, समर्थको व कार्यकर्ताओं सहित जनपद बिजनौर मे फैली शोक की लहर
ब्यूरो रिपोर्ट
शेरकोट। बता दे कि हुसैन अहमद अंसारी जी एक मजबूत लीडर थे जिन्होंने अपनी राजनीति बहुजन समाज पार्टी से शुरू की थी 1996 से वह पहला चुनाव अफजलगढ़ विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से लड़े थे और उन्होंने 60139 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे थे। उसके बाद बहुजन समाज पार्टी ने टिकट नहीं दिया था तो हुसैन अहमद अंसारी जी ने 2002 में आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में आए जिसमें उन्होंने केला चुनाव निशान पर 37046 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे। तीसरा चुनाव उन्होंने 2007 में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की और कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़े जिसमें हुसैन अंसारी जी को 21472 वोट मिले। अफजलगढ़ विधानसभा सीट का नाम बदल कर 2012 में बढ़ापुर विधानसभा सीट बनी जिसमें बढ़ापुर विधानसभा सीट पर 2017 में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में हुसैन अहमद अंसारी जी ने चुनाव लड़ा जिसमें 68920 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। 2022 विधानसभा चुनाव धामपुर विधानसभा से लड़ा। हुसैन अहमद अंसारी जी हमेशा गरीब और मजलूमों के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहे। इस दुःख की घड़ी में हम हुसैन अहमद अंसारी जी के परिवार के साथ है। अल्लाह ताला हुसैन अहमद अंसारी जी को जन्नतुल फिरदौस में आला मक़ाम आता फरमाएं आमीन। दुःख व्यक्त करने वाले कुँवर संजय गहलौत,काजी शमिमुल हसन,शेख कमरुल इस्लाम, वरिष्ठ अस्पा नेता सरदार ख्वाजा,मेराज सिद्दीकी, न्यूज़ इंडिया टुडे के संपादक शमीम अहमद,कांग्रेस नेता अरमान सैफी, सहित सत्ता पक्ष व विपक्ष के सभी लोग शामिल है।