समस्त पत्रकारों ने कराया रोजा इफ्तार कई विधायक सांसद एमएलसी पहुंचे,रोजा इफ्तार मे

मुरादाबाद के समस्त पत्रकारों ने कराया रोजा इफ्तार कई विधायक सांसद एमएलसी पहुंचे,

रिपोर्ट:- संपादक शमीम अहमद

मुरादाबाद। सुशील कुमार शर्मा वरिष्ठ पत्रकार द्वारा बताया गया कि मुरादाबाद एक्टिव प्रेस क्लब द्वारा हिंदुस्तान की गंगा जमुना तहजीब आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए सभी पत्रकारों ने रोजा इफ्तार का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें नगर के समस्त गड़मान्य लोगों सहित के विधायकों व पूर्व सांसद एवं एमएलसी द्वारा शिरकत की गई रोजा इफ्तार कार्यक्रम में विधायक पूर्व मंत्री कमाल अख्तर नगर विधायक नासिर कुरेशी पूर्व विधायक यूसुफ कुरैशी पूर्व सांसद डॉक्टर एसटी हसन एमएलसी श्री वशिष्ट, कुँवर संजय गहलौत,शमीम अहमद संपादक न्यूज़ इंडिया टुडे शहर इमाम, सुशील शर्मा वरिष्ठ पत्रकार परवेज़ नाज़िम हाजी अशरफ अली वरिष्ठ पत्रकार सतेंदर त्यागी फहीम अहमद फिरासत खा
श्याम खन्ना संपादक दैनिक उत्तर केसरी खुर्रम राजा मोहम्मद इकबाल अयान सैयद मोहम्मद हाशिम जाकिर अली उमेश लव मोजम अली बिलाल अहमद तमीम अहमद अनिल मंमगई जाहिद परवेज गोविंद पाल परवेज खान नाजिम मंसूरी मोहम्मद सोहेल खान मोहित शर्मा अब्दुल्लाह सिद्दीकी आशीष आनंद काशिफ खान सलमान हसन खान नाजिम उद्दीन मोहम्मद इमरान मोहम्मद नफीस मोहम्मद रियाज अमन वारसी मोहम्मद दानिश जीशान सरताज हुसैन शकील सैफी साजिद वारसी डॉक्टर कोसर अली कौसर अली प्रेम प्रकाश सक्सेना अरहम अली पत्रकार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *