शासन के निर्देशानुसार बनाए गए आयुष्मान मंदिर की हुई वर्चुअल समीक्षा

नहटौर ग्राम फिरोजपुर में शासन के निर्देशानुसार बनाए गए आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शासन की टीम ने बृहस्पतिवार को वर्चुअल समिक्षा की। समिक्षा के दौरान गर्भ के समय बच्चे की देखभाल व वहां के कर्मचारियों से परिवार नियोजन, टीकाकरण प्रसव व अन्य मामलों के बारे में जानकारी ली।
प्राप्त समाचार के अनुसार बृहस्पतिवार को शासन के निर्देशानुसार विकासखंड आंकू नहटौर में बने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में जनमानस को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी के लिए शासन से डॉ ज्योति भारतीय, डॉ सुरेश बाछू, के नेतृत्व में टीम ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक टीम ने केंद्र का वर्चुअल समिक्षा की। समिक्षा के दौरान वहां की सी एच ओ पूर्णिमा से आने वाले मरीजों का उपचार हेतु बुखार, खांसी, जुकाम, खाज खुजली आदि बीमारियों के बारे में जानकारी ली। एएनएम माया दक्ष से महिलाओं व बच्चों के समस्त टीकाकरण के बारे में बिंदुवार जानकारी ली तथा प्रसव के दौरान प्रसव,मधुमेह, टीवी ब्लड प्रेशर के बारे में विस्तार से जानकारी ली। इसके अलावा खून जांच व दवाई के स्टॉक के बारे जानकारी ली। इसके अलावा वहां बने शौचालय, स्नान ग्रह, सफाई व्यवस्था तथा प्रसव कक्ष आदि के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष आर्य ने बताया कि फिरोजपुर में स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शासन से वर्चुअल सभी कार्यक्रमों की बिंदुवार संबंधित कर्मचारियों से क्रियान्वयन पर समीक्षा की है, इस अवसर पर जिला कोऑर्डिनेटर डॉ हितेंद्र, बीपीएम अमित श्रीवास्तव, डाटा ऑपरेटर योगेंद्र सिंह, सीएचओ पूर्णिमा, एएनएम माया दक्ष, एएनएम दिव्या,
एल टी सौरभ कुमार, खुशराज सभी आशाएं आंगनवाड़ी और समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।