सरकारी घर में सिपाही ने की आत्महत्या,मौके से नहीं मिला कोई सुसाईड
ब्यूरो रिपोर्ट
लखनऊ। बंथरा थाने के सरकारी घर में सिपाही ने की आत्महत्या,फंदे से लटक कर सिपाही अजय सैनी उम्र (27) ने दी जान,मौके से नहीं मिला कोई सुसाईड नोट। 2019 बैच का अजय नहटौर बिजनौर का मूल निवासी था। एसीपी कृष्णा नगर कार्यालय में तैनात था अजय। पत्नी काजल और ढाई महीने की बच्ची के साथ रहता था अजय।